CSIR Recruitment 2023: एसओ तथा एएसओ में 440 पदो पर निकली भर्तियां,जल्द करे आवेदन
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ऑफिशल वेबसाइट से एक अधिसूचना पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है। अधिसूचना पीडीएफ के माध्यम से (एसओ) लक्ष्य अनुभाग अधिकारी तथा (एएसओ) सहायक अनुभाग अधिकारी पदों के लिए 444 पद पर भर्तियां जारी की गई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन, पात्रता परीक्षा पैटर्न अन्य महत्वपूर्ण विवरण के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए सीएसआईआर के लेख को पूरा पढ़े।
CSIR Recruitment Overview 2023
Post Name SO & ASO
Post 444
Post Category Sarkari
Apply Pricess Online
Apply Date 08/12/2023 to 12/01/2024
SO Sallary 47 हजार से 1.5 लाख
ASO Sallary 45 हजार से 1.4 लाख
Official Website Click here
CSIR SO & ASO Vacancy Post 2023
सीएसआईआर द्वारा एसओ तथा एएसओ पदों के लिए भर्तियां जारी की गई हैं। दोनों पदों में भर्ती के लिए कुल 444 पद रिक्त हैं। कुल पदों में से 76 पद अनुभाग अधिकारी (एसओ) के लिए जारी की गई है। तथा 368 पद सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के लिए जारी की गई है। इन पदों की लिस्ट नीचे तालिका पर उल्लेखित की गई है।
CSIR SO and ASO Eligibility Criteria
CSIR SO and ASO में आवेदन करने से पहले आपको इस वेकेंसी के मापदंड को समझना बहुत जरूरी है। SO तथा ASO पदों में भर्ती के लिए पात्रता, योग्यता, आयु सीमा आदि महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इन सभी बातों को लेख के माध्यम से नीचे उल्लेखित किया गया है।
CSIR SO and ASO के लिए योग्यता
CSIR एसओ तथा एएसओ पदों की भर्ती के लिए जो छात्र या छात्रा ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन छात्र-छात्राओं के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर बोर्ड से उपलब्ध कराई डिग्री आपके पास होनी चाहिए। तभी आप एसओ तथा एएसओ पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
CSIR SO and ASO Post Age Limit : एसओ और एएसओ पद के लिए आयु सीमा
जो उम्मीदवार सीएसआईआर अनुभाग अधिकारी (एसओ) पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनकी अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तथा जो छात्र सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। उनकी अधिकतम आयु भी 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
SO and ASO Post Age Limit
पोस्ट नाम अधिकतम आयु
- एसओ 33 वर्ष
- एएसओ 33 वर्ष
नोट : आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिल सकती है।
SO and ASO Apply Online : एसओ तथा एएसओ पद के लिए आवेदन
- सबसे पहले इस पद की ऑफिशल वेबसाइट (Click here ) पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद सीएसआईआर एग्जाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी को रजिस्टर करें, ओटीपी की मदद से सत्यापन करें फिर आगे बढ़े के ऑप्शन पर करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाए जिस पर आप नाम पता एड्रेस सारी चीजों को सावधानीपूर्वक भर देना है।
- इसके बाद फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को क्रम वाइज अपलोड कर देना है।
- फीस को जमा करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से एसओ तथा एएसओ का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।
Official Website Link : Click Here
SO ASO Exam Pattern : सीएसआईआर परीक्षा पैटर्न क्या है।
SO तथा ASO परीक्षा का पैटर्न समान तरीके से वर्क करता है। परीक्षा तीन चरण में होगी पहले चरण जिसमें दो पेपर कराए जाएंगे तथा दूसरे चरण में एक पेपर कराया जाएगा। पहले तथा दूसरे तरण में परीक्षाएं सेंटर में जाकर देनी होगी। तीसरे चरण की परीक्षा के लिए सहायक अनुभाग अधिकारी कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं देंगे। तथा अनुभाग अधिकारी परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा देंगे।