Indian Navy INCET Notification 2023: Indian Navy द्वारा निकल चुकी है 910 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन करने की संपूर्ण यहां
Indian Navy INCET Notification 2023 |
इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि भारतीय नौसेना द्वारा 12 दिसंबर को 919 पदों पर महा बंपर भर्ती निकली है आवेदन करने की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने से पहले आपको इन बातों को जान लेना अति आवश्यक है जैसे की आवेदन कैसे करें तथा आवेदन करने में लगने वाला जरूरी दस्तावेज, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एज लिमिट क्या होनी चाहिए हम आपको नीचे सब कुछ बताने वाले हैं।
INCET Recruitment 2023:
भारतीय वायु सेवा द्वारा 12 दिसंबर 2023 को ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर 919 भर्ती निकाली गई है। जैसे कि चार्जमैन , ड्राफ्ट्समैन मेट जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशल वेबसाइट join Indian Navy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की पूरी जानकारी हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
INCET Full Form: फुल फॉर्म
INCET का फुल फॉर्म होता है Indian Navy Civilian Entrance Test (इंडियन नेवी सिविलयन एंट्रेंस टेस्ट)
INCET Notification PDF 2023: पीडीएफ डाउनलोड करें
अभ्यर्थी को किसी भी नौकरी में आवेदन करने से पहले उसकी सारी जानकारी ले लेनी चाहिए। जानकारी लेने से उसको यह सुनिश्चित हो जाता है कि आवेदन करने में फीस कितनी लगेगी. एग्जाम पैटर्न कैसा होगा. आदि बहुत सारी जानकारी मिल जाती है इसी तरह भारतीय नौसेना द्वारा निकाली गई यह भर्ती का पीडीएफ नोटिफिकेशन का लिंक हम आपको नीचे देने वाले है।
डाउनलोड PDF = click here
INCET Vacancy 2023: कितने और कौन से पद पर भर्ती
भारतीय वायु सेवा द्वारा चार्जमैन , ड्राफ्समैन , और ट्रेडसमैन के विभिन्न पद पर 910 वैकेंसी निकली है चार्जमैन के पद पर 42 वैकेंसी निकाली गई है।ड्राफ्समैन के पद पर 258 वैकेंसी निकाली गई है और ट्रेडसमैन के पद पर 610 वैकेंसी निकाली गई है।
Post Name No.of Vacancy
चार्जमैन 42
ड्राफ्समैन 258
ट्रेडसमैन 610
Age limit For INCET: Age लिमिट क्या हैं
जैसा कि मैने आपके ऊपर बताया था कि विभिन्न पदों पर भारतीय वायुसेना द्वारा 910 वैकेंसी निकाली गई है विभिन्न पद के लिए अलग-अलग Age Limit लिमिट रखी गई है चार्जमैन के लिए age लिमिट 18 वर्ष से 25 वर्ष तक है। ड्राफ्सममैन के लिए एज लिमिट 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में रखी गई है। वही ट्रेडस्मैन के लिए एज लिमिट 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक रखी गई है।
INCET Apply Date 2023-24: आवेदन तिथि
- Starting Date Apply: 18/12/2023
- Last Date Apply : 31/12/2023
Application Fee For INCET 2023 : आवेदन फीस
- OBC/ General/ EWS :295
- SC / ST: Rs.0
- Apply Mode: Online
- पेमेंट करने का तरीका: David card credit card or net banking
How To Apply In INCET: भारतीय नौसेना 2023 के लिय आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट join Indiannacy.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वहा पे आपको आनलाइन आवेदन की लिंक का ऑप्शन मिलेगा।
- वहा पे आपको क्लिक करना है
- लिंक पर क्लिक करने बाद आपके सामने form fill up का डासबोर्ड आ जायगा।
- आपको ध्यान पूर्वक Form fill up करना हैं
- फार्म को अच्छे से फिल अप करने के बाद आपको submit ke बटन पर क्लिक करना हैं
- आपका अवेदन सक्सेज फुल हो जायगा