Bihar Daroga Exam Date 2024 : बिहार दरोगा की परीक्षा तिथि हुई जारी, जानें सेफ स्कोर
Bihar Daroga Exam Date 2024 : बिहार दरोगा के फाइनल परीक्षा की तिथि को जानने का इंतजार कर रहे हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। क्योंकि हाल ही में बिहार एसआई दरोगा की ओर से परीक्षा की तिथि में लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबरी आई है। जिसमें उन्होंने यह पक्का कर दिया है। कि 25425 उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई उम्मीदवार मेंस परीक्षा की तिथि, व फाइनल कट ऑफ एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जानना चाहता है। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Bihar Daroga Exam Date Out 2024 : बिहार दरोगा की परीक्षा कब होगी ?
आप सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। क्योंकि विभाग ने बिहार दरोगा की फाइनल परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है। कि प्रिलिम्स की परीक्षा की एक या डेढ़ महीने के बाद आपका फाइनल एग्जाम कराया जाता है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहा गया है। कि फरवरी के लास्ट हुआ मार्च के पहले सप्ताह से ही इसके एग्जाम शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक डेट निश्चित नहीं की गई है। कि किस दिन से परीक्षा शुरू की जाएगी।
Bihar Daroga Admit Card Date : बिहार दरोगा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
बिहार दरोगा का एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों को बता दिया जाए की हाल ही में विभाग की तरफ से सूचना आई है। कि फरवरी के लास्ट में हुआ मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही इसका फाइनल एग्जाम करना है। तो ऐसे में आपको बता दें कि परीक्षा के 5 दिन पहले आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभी तक ना तो परीक्षा की फाइनल तिथि पता चल पाई है। ना तो एडमिट कार्ड की तिथि मगर जब से परीक्षा होगी। उसके 5 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Bihar Daroga Final Cut-off 2023
नीचे हमने बिहार दरोगा के पिछले वर्ष की कट ऑफ बताइए है। जिसके माध्यम से वर्ष 2024 की काटा बताना बहुत ही आसान हो जाता है। मगर बिना परीक्षा के कट आपको जानना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मगर पिछले वर्ष की कट आपको देखकर हम अनुमानित कट ऑफ का पता लगा सकते हैं।
Previous Year Final Cut-off : पिछले वर्ष की कट ऑफ
MALE FEMALE
GEN 149 142
EWS 147 138
BC 149 138
EBC 147 131
SC 138 108
ST 138 113
BC FEMALE - 136
Final Cut-off 2024 : इस वर्ष की कट ऑफ 2024
MALE FEMALE
GEN 152 145
EWS 150 140
BC 149 141
EBC 152 139
SC 145 120
ST 145 120
BC FEMALE - 140
ऊपर हमने बिहार दरोगा के फाइनल एक्सपेक्टेड कट ऑफ की जानकारी दी है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना पढ़ाई का लेवल जानकर काम या ज्यादा अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है।