UP 69000 Shikshak Bharti : 69,000 शिक्षक भर्ती से b.ed अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट ने किया बाहर
UP 69000 SHIKSHAK BHARTI LATEST NEWS
69000 Teacher Bharti को लेकर काफी बड़ी अपडेट जारी हो चुकी है बीटीसी तथा डीएलएड के अभ्यर्थियों के लिए या काफी खुशी के बाद होने जा रही है वहीं पर बीएड अभ्यर्थियों के लिए यह काफी बुरी खबर भी है। सुप्रीम कोर्ट ने 69000 में समित बीएड अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ी अपडेट जारी की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों का फैसला आज पूर्णता है कर दिया है बीएड अभ्यर्थी भर्ती के अंदर होंगे या फिर बाहर इसकी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।
69000 Shikshak Bharti से B.ed अभ्यर्थी हुए बाहर
69000 Teacher vacancy को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से काफी बड़ा अपडेट जारी किया गया है अरनव घोष द्वारा इससे पहले याचिका को रद्द कर दिया गया था परंतु 22 जनवरी 2024 यानी आज के दिन एक और सुनवाई होनी थी जिसका निर्णय भी हो चुका है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बीएड अभ्यर्थियों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें कोई ऐसा प्रशिक्षण ही नहीं दिया जाता जिससे वह क्वालिटी एजुकेशन प्रदान कर सकें। क्योंकि उन्हें प्राथमिक लेवल के लिए प्रशिक्षण ही नहीं दिए जाते। पर 69000 Shikshak Bharti में b.ed अभ्यर्थियों को एकदम से ही बाहर कर दिया गया है।
69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई में क्या हुआ निर्णय
69000 Teacher vacancy को लेकर 22 जनवरी 2024 को सुनवाई रखी गई थी। जिसका निर्णय आज हो गया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकर्ताओं को फटकार भी लगाई है कि अब यदि फिर से आपने 69000 शिक्षक भर्ती b.ed अभ्यर्थियों के फैसले पर वापस याचिका दायर की तो सभी के खिलाफ 25000 का जुर्माना लगा दिया जाएगा। पैर साफ तौर पर यह बताया गया कि 69000 teacher vacancy से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है जिसमें बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक लेवल में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कहा गया है कि बीएड अभ्यर्थियों के पास अभी और भी मौके हैं जिसमें वे अपना आवेदन कर सकते हैं।
22 जनवरी 2024 को हुआ 69000 Shikshak Bharti से बीएड अभ्यर्थियों का फैसला
UP 69,000 Teacher Bharti का विज्ञापन लगभग 5 वर्ष पहले जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा भी हो चुकी है और इसमें काफी अभ्यर्थी नियुक्त भी हो चुके हैं परंतु अभी तक इसके कुछ पद फंसे हुए हैं। जिसमें b.ed अभ्यर्थियों को बाहर किया जा रहा है इस कारण वर्ष बीएड अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी यात्रा दर्ज की है परंतु कई बार सुनवाई हो जाने पर भी अभ्यर्थी बार-बार अपनी याचिकाओं को दर्ज कर रहे हैं इस कारण व आज 22 जनवरी 2024 को एक निर्णय निकल गया जिसमें कहा है कि b.ed अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया गया है। अब इसके ऊपर बार-बार याचिकाएं दर्ज न की जाए अन्यथा याची करता के ऊपर 25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
69000 Shikshak Bharti b.ed VS B.T.C News Today
69000 शिक्षक भर्ती से b.ed अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है अब 69000 शिक्षक भर्ती में सिर्फ BTC तथा डीएलएड के अभ्यर्थी ही नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि 69000 शिक्षक भर्ती से सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है।