UP B.ED New Admission 2024 : उत्तर प्रदेश B.Ed में नए ऑनलाइन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी
UP B.ED New Online Form 2024 : उत्तर प्रदेश के b.Ed के लिए नए ऑनलाइन आवेदन होने शुरू हो चुके हैं। जितने भी उम्मीदवार b.Ed करना चाहते हैं। चाहे वह उत्तर प्रदेश के हैं। या फिर बाहर के हैं। उन सभी को हम b.Ed करने की संपूर्ण जानकारी बताएंगे। कि वह यूपी में वह अपना B.ED कैसे कंप्लीट कर सकते हैं। 10 फरवरी 2024 इसके ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दर्ज करना चाहते हैं। वह उनकी अधिकारी को वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन कर पाएंगे।
UP B.ED New Online Form Update 2024
10 फरवरी से 3 मार्च तक इसके ऑनलाइन आवेदन चलने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि जितने भी उम्मीदवार दी गई तारीख पर अपना आवेदन नहीं कर पाते हैं। तो उनको विभाग में 3 मार्च से 10 मार्च तक एक्स्ट्रा फीस के माध्यम से आवेदन करने के लिए मौका दिया है। तो ऐसे में आप जितने भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश b.Ed में अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वह पहले से ही अपना आवेदन कर देना।
UP B.ED New Online Form Extra Fee
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – 1400/–
- एससी / एसटी –700/–
बाद में –
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – 2000/–
- एससी / एसटी –1000/–
- सभी उम्मीदवारों को बता दें कि वह अपने आवेदन शुल्क का भुगतान पेमेंट एप / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
UP B.ED Admit Card 2024 : यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2024
यदि उत्तर प्रदेश b.Ed के एडमिट कार्ड की जारी होने की तिथि की बात करें तो 17 अप्रैल 2024 को उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
UP B.ED Exam Date 2024 : यूपी बीएड एग्जाम डेट 2024
यदि हम उनकी परीक्षा की तिथि की बात करें तो जैसा की एडमिट कार्ड 17 अप्रैल को जारी होगा वैसे ही 24 अप्रैल 2024 को इनका परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
UP B.ED Result Date 2024 : यूपी बीएड रिज़ल्ट डेट 2024
यूपी बीएड एग्जाम के लिए 30 मई 2024 को 24 अप्रैल 2024 की आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
UP B.ED Counseling Date 2024 : यूपी बीएड काउंसलिंग डेट 2024
यदि हम काउंसलिंग की बात करें तो जून 2024 में काउंसलिंग कराई जाएगी। और एक जुलाई से इसकी क्लासेस स्टार्ट कर दी जाएगी।
UP B.ED Age Limit 2024 : यूपी बीएड आयु सीमा 2024
यूपी बीएड की आयु सीमा कम से कम 15 वर्ष होती है। एवं ज्यादा से ज्यादा कितनी भी वर्ष का भी उम्मीदवार है। वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसमें कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। कि उम्मीदवार कितने वर्ष तक आवेदन कर सकता है।
UP B.ED Age Limit 2024 : यूपी बीएड आयु सीमा 2024
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री में काम से कम 50% अंक प्राप्त किए होनी चाहिए। या फिर BA / B.TECH वाले कैंडिडेट को कम से कम 55% अंक प्राप्त की होनी चाहिए।