Bihar DLRS MAIN, कानूनगो, क्लर्क और ASO परिणाम 2023: अभी डाउनलोड करें
Bihar DLRS MAIN, कानूनगो, क्लर्क और ASO Result 2023
बिहार भूमि अभिलेख तथा सर्वेक्षण निदेशालय (डीएलआरएस) ने अमीन, कानूनगो, क्लर्क, एएसओ (ASO) और अन्य सहित 10101 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार अभ्यर्थी बिहार डीएलआरएस भर्ती परीक्षा 2023 (Bihar DLRS Bharti Exam 2023) के लिए उपस्थित हुए थे, यानी परीक्षा दिए थे वे अब अपना अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar DLRS Bharti Exam 2023 Important Dates:महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
- आवेदन प्रारंभिक तिथि:–13/04/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि:–12/05/2023
- परीक्षा शुल्क भुगतान तिथि:–12/05/2023
- फॉर्म को सुधार की तिथि:–18-20 मई 2023
- परीक्षा की तिथि:–04-17 अगस्त 2023
- प्रवेश पत्र (Admit Card) उपलब्ध:– 01/08/2023
- उत्तर कुंजी उपलब्ध: 13-17 सितंबर 2023
- रैंक कार्ड उपलब्ध: 19 दिसंबर 2023
- अंतिम परिणाम उपलब्ध: 13/03/2024
Bihar DLRS Bharti 2023:आवेदन शुल्क:-
बिहार डीएलआरसी भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं। साथ ही साथ आवेदन शुल्क भुगतान करने का प्रकार भी बताया गया है।
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस:– ₹ 800/-
- एससी/एसटी/पीएच:– ₹400/-
- शुल्क भुगतान का प्रकार:–ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग)
Bihar DLRS Bharti 2023: में ऑनलाइन आवेदन के लिए आयु सीमा:–
बिहार में अमीन तथा कानून को पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वही क्लर्क और एएसओ के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तथा महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
Bihar DLRS Bharti 2023 Education Criteria: शैक्षिक योग्यता
विशेष सर्वेक्षण एएमआईएन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। वहीं विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए उम्मीदवार को 2 साल के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। विशेष सर्वेक्षण सहायक निपटान अधिकारी (एएसओ) के लिए उम्मीदवार अभ्यर्थी के पास 2 साल के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक (BE/BTEC) की डिग्री होना आवश्यक है।
Bihar DLRS Bharti 2023 में किस पोस्ट के लिए कितने पद हैं?
बिहार डीएलआरसी भर्ती 2023 में निम्नलिखित पोस्टों के लिए निम्नलिखित पद निकाले गए हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं–
- विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए–कुल 8244 पद
- विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिए–कुल 744 पद
- विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए–कुल 758पद
- विशेष सर्वेक्षण सहायक निपटान अधिकारी (एएसओ (ASO) के लिए–कुल 355 पद
How To Apply Online For Bihar DLRS Bharti 2023:बिहार डीएलआरएस विभिन्न पद ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें
इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार अभ्यर्थी को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार अभ्यर्थी इसके नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। सभी जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित करके उन्हें स्कैन करें।
अपने सही डीटेल्स के साथ आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरे। भविष्य में संदर्भ के लिए फॉर्म को सबमिट करने से पहले इसकी एक प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रखें और फिर फाइनली फॉर्म को सबमिट कर दे।