UP News: लोकसभा चुनाव के बाद ही जारी होगी, प्राथमिक शिक्षक भर्ती

UP News: लोकसभा चुनाव के बाद ही जारी होगी, प्राथमिक शिक्षक भर्ती

UP teacher vacancy 2024: उत्तर प्रदेश नई शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन अब तक हो जाना था। परंतु अभी तक नई शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन नहीं हुआ है। जबकि इसी माह लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है। ऐसे में सारी नई भर्ती चुनाव के बाद ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की शिक्षक भर्तीयों को नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही किया जाएगा।

नए आयोग के अध्यक्षों तथा सदस्यों की नियुक्ति को लेकर आवेदन ऑन की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। परंतु अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। अब इनकी नियुक्ति का इंतजार अभ्यर्थियों को बना हुआ है।

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर जारी ( UP teacher vecancy 2024 )

नई शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद पुरानी लंबित परी भारतीयों की परीक्षा को कराया जाएगा। हालांकि अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक टीजीटी व प्रवक्ता के 4163 पदों पर लंबित भर्तीयों को पहले भरा जाएगा।

इन दोनों भर्तियों के लिए अगस्त 2022 में हुए थे आवेदन

आपको बता दे की नया शिक्षा सेवा चयन आयोग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए तकरीबन 13 लाख और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1.4 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन दर्ज किए थे। आपको बता दे कि दोनों भर्तियों की परीक्षा तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है।

आपको बता दे की नई शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन का इंतजार करते लगभग डेढ़ सालों से अधिक हो चुका है। आयोग का गठन तत्काल किए जाने की मांग को लेकर सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास युवा मंच के बैनर तले 88 दिनों से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।

UP TEACHER VACANCY LATEST UPDATE TODAY

परंतु अभ्यर्थियों ने मंगलवार को निर्णय लिया है। कि बुधवार तक नई शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन नहीं हुआ तो प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। अगर नए आयोग के गठन से पहले चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाती है। तो नए आयोग कोई भी नई भर्ती शुरू नहीं कर पाएगा। हालांकि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और केंद्रो के निर्धारण में भी दिक्कत होगी। ऐसे में पुरानी भर्ती परीक्षाएं भी चुनाव के बाद ही करने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post