OLD PENSION NEWS : पुरानी पेंशन बहाली को घोषणा पत्र में शामिल करने पर जताई खुशी
OLD PENSION NEWS 2024: अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। परंतु अटेवा के पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के मुद्दे को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में स्थान दे दिया है। इस पर अटेवा ने काफी ज्यादा खुशी जताई है।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा है। की पुरानी पेंशन बहाली को घोषणा पत्र में स्थान देने से शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों की भावनाओं का सम्मान किया गया है। वहीं अग्निवीर योजना जो सेवा के निजीकरण की शुरुआत है। उसको भी बंद करके स्थाई भर्ती करने की बात कही जा चुकी है।