UPTET -2021 की परीक्षा में सुधार ली गई यह गलती अब नहीं मिलेंगे अंक
UPTET NEWS: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ परीक्षा नियामक प्राधिकारी (PNP) अपील में जाएगा। हालांकि इसके लिए शासन से अनुमति भी मिल चुकी है। इसकी फाइल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल के पास भी भेजी गई है।
और जल्द से जल्द ही हाई कोर्ट में दो न्यायमूर्तियों की पीठ के समझा उसे आदेश को चुनौती दी जाएगी। हालांकि कोर्ट के फैसले से जो अभ्यर्थी अंक बढ़ाने की उम्मीद कर रहे थे। उन्हें निराशा हाथ लगेगी। क्योंकि टेट 2021 की परीक्षा 22 जनवरी 2022 को कराई गई थी। हालांकि उसका परिणाम 8 अप्रैल 2022 को ही जारी कर दिया गया था।