NEET UG 2025 Admit Card: 1 मई को होगा जारी, जानें डाउनलोड लिंक और एग्जाम डेट

 NEET UG 2025 Admit Card: 1 मई को होगा जारी, जानें डाउनलोड लिंक और एग्जाम डेट



NEET UG 2025 Admit Card Release Date: 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 Admit Card को लेकर Official Notification जारी कर दिया है। यह परीक्षा भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में Admission के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है। NEET UG 2025 Exam Date 4 मई 2025 (रविवार) तय की गई है, जो देशभर के विभिन्न Exam Centres पर आयोजित होगी।

NEET UG 2025 Admit Card Kab Aayega:

NTA के अनुसार NEET UG 2025 Admit Card Download करने की प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू हो जाएगी। यह Admit Card केवल Online Mode में NEET UG Official Website पर उपलब्ध रहेगा। बिना Admit Card के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में Candidate का Name, Exam Centre, Roll Number, Exam Timing और अन्य जरूरी Details उपलब्ध होंगी।

NEET UG 2025 Pre Admit Card Update:

एग्जाम से पहले NTA द्वारा Pre Admit Card भी जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि किस City में उनका Exam Centre है। NEET UG हर साल लाखों Students द्वारा दिया जाता है, लेकिन Limited Seats के कारण सिर्फ चुनिंदा Students का ही Admission हो पाता है।

NEET UG 2025 Exam Pattern in Hindi:


इस बार NEET UG परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित होगी, और उम्मीदवार अपनी पसंद की भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। NEET UG 2025 Exam Pattern की बात करें तो इसमें कुल 180 MCQs होंगे, जो तीन Subjects से होंगे:

  1. Physics (भौतिक विज्ञान): 45 Questions (180 Marks)
  2. Chemistry (रसायन विज्ञान): 45 Questions (180 Marks)
  3. Biology (जीव विज्ञान): 90 Questions (360 Marks)

Total Questions: 180 | Total Marks: 720

NEET UG में प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 Marks और हर गलत उत्तर पर -1 Negative Marking होती है। बिना Attempt किए गए Questions पर कोई अंक नहीं काटे जाते।

NEET UG Admit Card Important Instructions:

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सभी Details को ध्यान से चेक करना चाहिए। अगर कोई गलती पाई जाती है तो तुरंत NTA Exam Authorities से संपर्क करें। NEET Admit Card Instructions को परीक्षा वाले दिन अच्छे से फॉलो करना अनिवार्य है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें