UP Shikshamitra Salary Hike News: यूपी शिक्षामित्र और अनुदेशकों के मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी, सरकार ने दी मंजूरी
UP Shikshamitra Latest News: उत्तर प्रदेश के लाखों Shikshamitra और Anudeshak के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी सरकार ने शिक्षामित्र का मानदेय ₹25,000 प्रति माह और अनुदेशकों का मानदेय ₹20,000 प्रति माह करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा शिक्षामित्र और अनुदेशकों को DA (Dearness Allowance) और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
UP Shikshamitra Salary Increment को लेकर सरकार सहमत हो चुकी है और जल्द ही यह फैसला लागू किया जाएगा। सरकार ने इस प्रस्ताव में यह भी तय किया है कि अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी Shikshamitra और Anudeshak को हर 3 साल पर वेतन वृद्धि (Pay Hike) का लाभ मिलेगा।
UP Shikshamitra and Anudeshak Salary Latest Update
यूपी में लंबे समय से Shikshamitra और Anudeshak को कम मानदेय मिल रहा था। Shikshamitra को अभी तक ₹10,000 और अनुदेशकों को ₹9,000 प्रतिमाह दिया जा रहा था। हाल ही में सरकार ने आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन ₹16,000 से ₹20,000 तक करने का एलान किया था। उसी के तहत अब Shikshamitra और Anudeshak की सैलरी में भी बड़ी वृद्धि की तैयारी है।
सरकार अन्य राज्यों जैसे MP, Rajasthan और Haryana के मॉडल का भी अध्ययन कर रही है ताकि उत्तर प्रदेश के शिक्षा कर्मियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। जल्दी ही Cabinet में अंतिम मुहर लगने के बाद इसका लाभ प्रदेश के सभी Shikshamitra और Anudeshak को मिलेगा।